Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War: अब रूस पर पलटवार कर रहा यूक्रेन, सेना ने कहा- कु‌र्स्क में अमेरिकी ग्लाइड बमों का किया इस्तेमाल

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 23 Aug 2024 11:12 PM (IST)

    रूस के कु‌र्स्क क्षेत्र में घुसपैठ के बीच यूक्रेनी सेना ने कहा है कि उसने यहां हमले के लिए अमेरिका के दिए उच्च परिष्कृत ग्लाइड बमों का इस्तेमाल किया। यू्क्रेन ने गुरुवार रात एक वीडियो जारी किया जिसमें कु‌र्स्क क्षेत्र में एक रूसी प्लाटून बेस पर हमला होते हुए दिखाया गया है।यूक्रेन ने छह अगस्त को रूस को चौंकाते हुए उसके कु‌र्स्क क्षेत्र के बड़े इलाके में घुसपैठ कर ली।

    Hero Image
    यूक्रेनी सेना ने कहा- कु‌र्स्क में अमेरिकी ग्लाइड बमों का किया इस्तेमाल

     एपी, कीव। रूस के कु‌र्स्क क्षेत्र में घुसपैठ के बीच यूक्रेनी सेना ने कहा है कि उसने यहां हमले के लिए अमेरिका के दिए उच्च परिष्कृत ग्लाइड बमों का इस्तेमाल किया। ये लंबी दूरी के लक्ष्य पर सटीक निशाना बनाने में सक्षम होते हैं। इसके साथ ही खार्कीव के पूर्वी क्षेत्र में कुछ क्षेत्रों पर फिर से कब्जा करने का भी दावा किया है, जहां रूस ने वसंत में आक्रामक हमला किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, रूसी अधिकारियों ने कहा कि उसके काला सागर स्थित बंदरगाह कावकाज पर खड़ी एक नौका पर यूक्रेन के हमले के बाद सत्रह लोगों को बचाया गया। यूक्रेनी वायु सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मायकोला ओलेशुक ने गुरुवार रात एक वीडियो जारी किया, जिसमें कु‌र्स्क क्षेत्र में एक रूसी प्लाटून बेस पर हमला होते हुए दिखाया गया है।

    वीडियो में कई विस्फोटों में धुएं उठते दिखाई दिए

    उन्होंने कहा कि जीबीयू-39 बमों से किए गए हमले में रूसी हताहत हुए और उपकरण नष्ट हो गए। वीडियो में कई विस्फोटों में धुएं उठते दिखाई दे रहे हैं। यूक्रेन की तीसरी सेपरेट असाल्ट ब्रिगेड ने कहा कि उसकी सेना खार्कीव क्षेत्र में लगभग दो वर्ग किमी आगे बढ़ गई है। हालांकि, आक्रमण के समय, पैमाने और क्षेत्र के बारे में विवरण नहीं दिया गया, और यह अनुमान लगाना कठिन है कि इसका युद्ध के मैदान पर कोई और प्रभाव पड़ेगा या नहीं।

    यूक्रेन ने की घुसपैठ

    हथियारों की कमी का सामना कर रही रूस सेना को इस महीने उस समय राहत मिली जब लंबे समय से प्रतीक्षित अमेरिका हथियार मिल गए। यूक्रेन ने छह अगस्त को रूस को चौंकाते हुए उसके कु‌र्स्क क्षेत्र के बड़े इलाके में घुसपैठ कर ली।